रहिमन वित्त अधर्म को, जरत न लागै बार. चोरी करि होरी रची, भई तनिक में छार. Hindi Meaning (हिन्दी अर्थ): अधर्म या बेईमानी से कमाया धन कभी नहीं फलता है. ऐसे धन को नष्ट होने में अधिक देर नहीं लगती. जैसे, होलिका दहन के लिये लोग चोरी करके लकड़ियाँ एकत्र करते हैं परंतु वे सब देखते-ही-देखते जलकर ख़ाक हो …
रहिमन खोटी आदि की, जो परिनाम लखाय. जैसे दीपक तम भखै, कज्जन वमन कराय. Hindi Meaning (हिन्दी अर्थ): अगर किसी कार्य की शुरुआत बुरी होती है, तो अक्सर उसका अंत भी बुरा होता है. जैसे, वैसे तो दिया अन्धकार को मिटाता (खाता) है, परन्तु वह कालिख ही छोड़ता है. जैसा आरम्भ होगा, वैसा ही परिणाम होगा. इसलिए कार्य के परिणाम …
स्वारथ रचत रहीम सब, औगुन हूँ जग माँहि. बड़े-बड़े बैठे लखौ, पथ रथ कूबर छांहि. Hindi Meaning (हिन्दी अर्थ): लोग अपने स्वार्थ को पूरा करने के लिए दूसरों में गुण और दोष अपनी सुविधा अनुसार निकाल लेते हैं. ढीक वैसे ही, जैसे जो लोग पहले जो रूके रथ की छाया को अशुभ मानते थे – पर अब वे लोग ही …