रहिमन कहत स्वपेट सों, क्यों न भयो तू पीठ. रीते अनरीते करैं, भरै बिगारैं बिगाड़ै दीठ. Hindi Meaning (हिन्दी अर्थ): रहीम अपने पेट से कहते हैं, तू पेट के बजाय पीठ क्यों नहीं हुआ? कम से कम लोगों का बोझ ढोकर उनके कष्ट तो दूर करता. भूखा होने पर तू लोगों से गलत काम करवाता है और भरा होने पर …
जो रहीम मन हाथ है, तो तन कहुँ किन जाहिं. ज्यों जल में छाया परे, काया भीजत नाहिं. Hindi Meaning (हिन्दी अर्थ): जिसका अपने मन पर नियंत्रण है, उसका शरीर कहीं नहीं भटक (बिना मर्जी के जा नहीं) सकता. ठीक वैसे ही जैसे पानी में छाया पड़ने पर शरीर नहीं भीगता. भावार्थ: चाहे व्यक्ति कितनी भी बुरी संगत में हो, …
चाह गई चिन्ता मिटी, मनुआ बेपरवाह. जिनको कछु न चाहिये, वे साहन के साह. हिन्दी अर्थ: अगर व्यक्ति आकांक्षाओं (इक्छओं) को छोड़ दे तो उसकी चिन्तायें समाप्त हो जातीं हैं और मन बेपरवाह. जिन्हें कुछ भी नही चाहिये, वो राजाओं के राजा होते हैं क्योंकि वो हर हाल में खुश रहते हैं. भावार्थ: हमारी चिंताएं, हमारी असीमित इच्छाओं के …
रहिमन निज मन की बिथा, मन ही रारवो गोय.सुनी इठलैहैं लोग सब, बांटी न लेंहैं कोय. हिन्दी अर्थ: अपने मन के दुख को अपने मन के भीतर ही छुपा कर रखना चाहिये. लोग दूसरे का दुःख सुनकर इठला भले ही लें, उसे बाँट कर कम करने वाला कोई नहीं होता. अर्थात, अपने दुख का मुकाबला स्वयं करना चाहिये. English …