सदा नगारा कूच का, बाजत आठो जाम. रहिमन या जग आइकै, का करि रहा मुकाम. Hindi Translation (हिन्दी अनुवाद): इस दोहे में रहीम जीवन-मृत्यु की व्याख्या करते हैं. मृत्यु, जीवन का शाश्वत सच है. इसका समय सभी के लिए अनिस्चित है. यह कभी भी, कहीं भी बिन-बुलाए किसी को भी आ सकती है. आठों पहर इस दुनिया से कूच …
दिब्य दीनता के रसहि, का जाने जग अंधु. भली बिचारी दीनता, दीनबंधु से बंधु. हिन्दी अर्थ: निर्धनता में कितना रस, कितना आनंद होता है, यह धन के लोभ में (अहंकार में) अंधे हुए लोग नहीं समझ सकते. मुझे अपनी निर्धनता बहुत प्यारी है, क्योंकि इससे मैंने अपने प्रभु को पा लिया है. अतः अब दौलत मेरे लिए निरर्थक है. …