लिखि रहीम लिलार में भई आन की आन, पद कर काटि बनारसी पहुँची मगहर थान. हिन्दी अनुवाद: जो माथे पर (भाग्य में) लिखा हुआ है, वह हो कर रहेगा. काशी पहुँचकर भले ही हाथ-पैर काट लो, पर अगर भाग्य में मगहर (एक क़स्बे का नाम) में मारना लिखा है तो आप उस स्थान पर पहुँच जाओगे. टिप्पणी: पौराणिक मान्यता के …
रहिमन अति न कीजिये, गहि रहिए निज कानि. सैजन अति फूलै तउ, डार पात की हानि. हिन्दी अनुवाद: रहीम कहते हैं कि कभी भी किसी कार्य और व्यवहार में एक सीमा को पार कभी नहीं करना चाहिए. अपनी मर्यादा या सीमा का पालन करना चाहिए. ठीक वैसे ही जैसे जब कभी मुनगा या सहजन की फल्ली ज़रूरत से अधिक फूल …
रहिमन असमय के परे, हित अनहित ह्वै जाय. बधिक बधै मृग बान सों, रूधिरै देत बताय. हिन्दी अनुवाद: जब समय ख़राब आता है, तब स्वयं के हित की बात भी हमारा ही अहित कर देती है. बुरे समय में अपने ही शत्रु बन जाते हैं, भलाई भी बुराई में बदल जाती है. शिकारी के तीर से घायल होकर हिरण जान …
रहिमन सूधी चाल तें, प्यादा होत उजीर. फरजी मीर न ह्वै सकै, टेढ़े की तासीर. Hindi Meaning (हिन्दी अर्थ): शतरंज के खेल में, सीधी चाल चल कर प्यादा भी वज़ीर बन जाता है. लेकिन टेढ़ी-मेढ़ी चाल चलने वाला वज़ीर कभी राजा नहीं बन पाता. कपटी व्यक्ति को अपने कपटी स्वभाव (टेढ़ी-मेढ़ी चाल) के कारण जीवन में सम्मानित पद हासिल नहीं …
रहिमन याचकता गहे, बड़े छोट ह्वै जात. नारायराा हू को भयो, बाबन आँगुर गात. Hindi Meaning (हिन्दी अर्थ): रहीम कहते हैं कि कुछ भी माँगने से, बड़ा व्यक्ति भी छोटा हो जाता है. भगवान विष्णु को भी मांगने के लिये छोटे ब्राह्मण बालक का शरीर धारण करके (वामन अवतार लेकर) महाराज बलि के पास जाना पड़ा था. English Phonetics: …
रहिमन मन की भूल, सेवा करत करील की. इनतें चाहत फूल, जिन डारन पत्ता नहीं. Hindi Meaning (हिन्दी अर्थ): कँटीले करील के पौधे की देखरेख करना व्यर्थ है. इनसे फूल की इच्छा बेकार है. इसके डाल पर तो पत्ते तक नहीं होते हैं. अर्थात् , दुर्जन व्यक्ति से सज्जनता (नियम संगत कार्य) की इच्छा करना व्यर्थ है. English Phonetics: It’s useless …
रहिमन खोटी आदि की, जो परिनाम लखाय. जैसे दीपक तम भखै, कज्जन वमन कराय. Hindi Meaning (हिन्दी अर्थ): अगर किसी कार्य की शुरुआत बुरी होती है, तो अक्सर उसका अंत भी बुरा होता है. जैसे, वैसे तो दिया अन्धकार को मिटाता (खाता) है, परन्तु वह कालिख ही छोड़ता है. जैसा आरम्भ होगा, वैसा ही परिणाम होगा. इसलिए कार्य के परिणाम …
रहिमन रीति सराहिए, जो घट गुन सम होय.भीति आप पै डारि कै, सबै पियाबै तोय. Hindi Meaning (हिन्दी अर्थ): कलश (गगरी या घड़ा) और रस्सी की सराहना करनी चाहिये, जो कुएँ की दीवार से टकराने की चोट (रगड़) खाकर भी अपना सेवाभाव नहीं छोड़ते और सभी को शीतल जल पिलाते रहते हैं. हम मनष्यों को भी कलश और रस्सी के …
रहिमन मनहि लगाई कै, देखि लेहु किन कोय. नर को बस करिबो कहा, नारायन बस होय. हिन्दी अर्थ: किसी काम को मन लगा कर करने से सफलता निश्चित मिलती है. मन लगा कर प्रयास करने से आदमी तो क्या, भगवान को भी बस में किया जा सकता है. English Phonetic: Rahiman manhee lagaayi ke, dekhi lehu kin koy. nar …
एकै साधै सब सधै, सब साधे सब जाय. रहिमन मूलहिं संचिबो, फूलै फलै अघाय. हिन्दी अर्थ: एक बार में किसी एक कार्य को पूरे मनोयोग से करने से, एक-एक करके बाकी सब कार्य भी पूरे (सिद्ध) हो जाते हैं. एक ही साथ अनेक काम करने से सभी काम असफल हो जाते हैं. जिस तरह सिर्फ पौधे की जड़ को …