Sorrow

What happens when fate is against you

रहिमन असमय के परे, हित अनहित ह्वै जाय. बधिक बधै मृग बान सों, रूधिरै देत बताय. हिन्दी  अनुवाद: जब समय ख़राब आता है, तब स्वयं के हित की बात भी हमारा ही अहित कर देती है. बुरे समय में अपने ही शत्रु बन जाते हैं, भलाई भी बुराई में बदल जाती है. शिकारी के तीर से घायल होकर हिरण जान …

How the pain of separation with beloved ends?

पिय बियोग ते दुसह दुख, सूने दुख ते अंत. होत अन्त ते फिर मिलन, तोरि सिधाय कंत.   Hindi Meaning (हिन्दी अर्थ): प्रिय से बिछुड़ने का दुख असहनीय है, बिछोह (वियोग) के सूनेपन वाले इन दिनों का अंत कब होगा. अब प्रियतम के आने पर मिलन के बाद ही इस दुःख का अन्त होगा. प्रिय से मिलना और बिछुड़ना जीवन …

When the rich becomes poor

कहि रहीम धन बढि घटे, जात धनिन की बात. घटै-बढ़ै उनको कहा, घास बेचि जे खात. Hindi Meaning (हिन्दी अर्थ): रहीम कहते हैं, जब धनवान का धन कम होता है (जब धनवान गरीब हो जाता है), तब उन्हें बड़ा कष्ट होता है. लेकिन जो प्रतिदिन घास काट कर जीवन निर्वाह करते (पेट पालते) हैं – उन पर धन के घटने …

Attachment to wealth is not good

बड़ माया को दोस यह, जो कबहुँ घटि जाय. तो रहीम गरिबो भलो, दुख सहि जिए बलाय.   हिन्दी अर्थ: अधिक धन-सम्पति का दोष यह है कि वह कभी भी कम हो सकती है. जब धनी  व्यक्ति निर्धन हो जाता है तो उसे बड़ा कष्ट होता है. और धन कम होने का दुख इतना असहनीय लगता है कि उसे मृत्यु …

How to handle Sorrows

रहिमन निज मन की बिथा, मन ही रारवो गोय.सुनी इठलैहैं लोग सब, बांटी न लेंहैं कोय.   हिन्दी अर्थ: अपने मन के दुख को अपने मन के भीतर ही छुपा कर रखना चाहिये. लोग दूसरे का दुःख सुनकर इठला भले ही लें, उसे बाँट कर कम करने वाला कोई नहीं होता. अर्थात, अपने दुख का मुकाबला स्वयं करना चाहिये. English …