Understanding

Death is the eternal truth of life

सदा नगारा कूच का, बाजत आठो जाम. रहिमन या जग आइकै, का करि रहा मुकाम.   Hindi Translation (हिन्दी अनुवाद): इस दोहे में रहीम जीवन-मृत्यु की व्याख्या करते हैं. मृत्यु, जीवन का शाश्वत सच है. इसका समय सभी के लिए अनिस्चित है. यह कभी भी, कहीं भी बिन-बुलाए किसी को भी आ सकती है. आठों पहर इस दुनिया से कूच …

One needs to behave strictly with some people

रहिमन चाक कुम्हार को, माँगे दिया न देई. छेद में डंडा डारि कै, चहै नांद लै लेई. Hindi Meaning (हिंदी अर्थ): रहीम कहते हैं, चाक भी कुम्हार के माँगने पर, स्वयं दिया बना कर नहीं देता. परंतु, जब कुम्हार, चाक के छेद में डंडा डालकर उसे घुमाता है तो चाक; दीया तो क्या, विशाल घड़ा (नाँद) तक बनाकर दे देता …

Dishonesty never pays

रहिमन वित्त अधर्म को, जरत न लागै बार. चोरी करि होरी रची, भई तनिक में छार.   Hindi Meaning (हिन्दी अर्थ): अधर्म या बेईमानी से कमाया धन कभी नहीं फलता है. ऐसे धन को नष्ट होने में अधिक देर नहीं लगती. जैसे, होलिका दहन के लिये लोग चोरी करके लकड़ियाँ एकत्र करते हैं परंतु वे सब देखते-ही-देखते जलकर ख़ाक हो …

Hard to change a person with evil heart

रहिमन मन की भूल, सेवा करत करील की. इनतें चाहत फूल, जिन डारन पत्ता नहीं. Hindi Meaning (हिन्दी अर्थ): कँटीले करील के पौधे की देखरेख करना व्यर्थ है. इनसे फूल की इच्छा बेकार है. इसके डाल पर तो पत्ते तक नहीं होते हैं. अर्थात् , दुर्जन व्यक्ति से सज्जनता (नियम संगत कार्य) की इच्छा करना व्यर्थ है. English Phonetics: It’s useless …

Elderly advice is not always right

अनुचित बचन न मानिए, जदपि गुराइसु गाढ़ि. है रहीम रघुनाथ ते, सुजस भरत की बाढ़ि. Hindi Meaning (हिन्दी अर्थ): अनुचित सलाह या आज्ञा का पालन नहीं करना चाहिए, चाहे वह गुरु जैसे ज्ञान वाले या घनिष्ट व्यक्ति ने भी क्यों न दी हो. पिता की असंगत आज्ञा का राम ने पालन किया, पर भरत ने उसकी अवज्ञा की जो अधिक …

Self-Appreciation is a sign of deep anguish

ये रहीम फीके दुवौ, जानि महा संतापु. ज्यों तिय कुच आपन गहे, आपु बड़ाई आपु.   Hindi Meaning (हिन्दी अर्थ): यदि कोई व्यक्ति रूखा व्यवहार करे तो समझ लेना चाहिये कि वह अपने अंदर-ही-अन्दर, बहुत पीड़ित महसूस कर रहा है. जैसे एक अतृप्त स्त्री, दूसरों का ध्यान आकर्षित करने के लिए, अपने वक्ष को स्वयं दबा कर अपनी सुन्दरता के …

Don’t be apprehensive when in trouble

रहिमन जा डर निसि परै, ता दिन डर सब कोय. पल-पल करके लागते, देखु कहां धौं होय.   Hindi Meaning (हिन्दी अर्थ): अत्यधिक परेशानियों (मुसीबतों) को से जूझता हुआ व्यक्ति, न तो रात को सो पाता है और न ही दिन में उसे निश्चिंतता होती है. वह प्रत्येक पल आशंकित रहता है कि पता नहीं कब किस नई मुसीबत से …

How people achieve their selfish motives?

स्वारथ रचत रहीम सब, औगुन हूँ जग माँहि. बड़े-बड़े बैठे लखौ, पथ रथ कूबर छांहि. Hindi Meaning (हिन्दी अर्थ): लोग अपने स्वार्थ को पूरा करने के लिए दूसरों में गुण और दोष अपनी सुविधा अनुसार निकाल लेते हैं. ढीक वैसे ही, जैसे जो लोग पहले जो रूके रथ की छाया को अशुभ मानते थे – पर अब वे लोग ही …

Never hurt pride of help seeker

गरज आपनी आप सों, रहिमन कही न जाय. जैसे कुल की कुलवधू, पर घर जात लजाय. Hindi Meaning (हिन्दी अर्थ): स्वाभिमानी व्यक्ति अपने घनिष्ठ मित्र या सम्बन्धी से भी जरुरत पड़ने पर कुछ मांग (कह) नहीं पाते. जिस प्रकार घर की बहू (कुलवधू) को किसी दूसरे के घर जाने में लज्जा (शर्म) महसूस होती है. भावार्थ: कोई आपसे कुछ मांगे …

Be a good guest

रहिमन रहिबो व भलो, जौ लौं सील समूच. सील ढील जब देखिये, तुरत कीजिए कूच.   हिन्दी अर्थ: मान सम्मान बने रहने तक ही किसी के यहाँ रहने में भलाई है. जब लगे की प्रेम (आत्मीयता) की गर्माहट कम ( घटने) होने लगी है, ऐसे में उस स्थान से तुरन्त प्रस्थान कर लेना चाहिये । English Phonetic: Rahiman rahibo va …