रहिमन जिह्वा बावरी, कहिगै सरग पाताल. आपु तो कहि भीतर रही, जूती खात कपाल. Hindi Meaning (हिंदी अर्थ): जीभ पागल होती है. जो स्वर्ग और पाताल तक की, न जाने क्या-क्या उल्टी-सीधी बातें कह जाती है. ये कुछ भी बोलकर झट मुँह के भीतर चली जाती है और जूते सिर को खाने पड़ते हैं. शब्दों को तौल-मोलकर बोलना चाहिए, …
खीरा को मुँह काटि के, मलियत लोन लगाय. रहिमन करुए मुखन को, चाहियत इहै सजाय. Hindi Translations (हिन्दी अर्थ): खीरे (ककड़ी) का सिर काटकर उसपर नमक रगड़ा जाता है. इस प्रकार उसकी कड़वाहट दूर हो जाती है. ऐसा न किया जाए तो खीरा खाने योग्य नहीं होता. रहीम कहते हैं, इसी तरह तीखा वचन बोलने वाले को ऐसी सजा ही …
रहिमन राज सराहिए, ससि सम सुखद जो होय. कहा बापुरो भानु है, तपै तरैयन खोय. Hindi Meaning (हिन्दी अर्थ): उस शासन की प्रसंसा करनी चाहिए, जो चन्द्रमा के समान सभी को सुख देने वाला हो. वह राजा किस काम का, जो सूर्य के समान होता है, जिसके तेज (ताप) में एक भी तारा दिखाई नहीं देता. बेचारा सूर्य अकेला ही …