नैन सलोने अधर मधु, कहु रहीम घटि कौन.
मीठो भावे लोन पर, अरू मीठे पर लौन.
Hindi Meaning (हिन्दी अर्थ):
मन को मोह लेने वाली आँखों और रसीले ओंठ – दोनों में किसकी सुन्दरता कम है, ये कहना बहुत कठिन है. जिस तरह मीठे खाने का स्वाद, नमकीन खाने के बाद खाने पर बहुत स्वादिष्ट लगता है; तथा नमकीन का स्वाद और भी रुचिकर हो जाता है अगर उसे मीठे के बाद खाया जाये. इन दोनों में कौन सा स्वाद, बेहतर स्वाद है बताना कठिन है.
English Phonetic:
Nein salone adhar madhu, kahu Rahim ghati kaun.
Meeto bhavey lon par, aru meethe par loun.
English Meaning/ Translations
Captivating eyes and juicy lips – which of these two is less beautiful, is hard to say. Like, sweet is tastier if eaten after salty snacks; and if one eats salty snacks over sweets, then those too taste delicious. It’s hard to say that which one out of these two tastes better.