चाह गई चिन्ता मिटी, मनुआ बेपरवाह.
जिनको कछु न चाहिये, वे साहन के साह.
हिन्दी अर्थ:
अगर व्यक्ति आकांक्षाओं (इक्छओं) को छोड़ दे तो उसकी चिन्तायें समाप्त हो जातीं हैं और मन बेपरवाह. जिन्हें कुछ भी नही चाहिये, वो राजाओं के राजा होते हैं क्योंकि वो हर हाल में खुश रहते हैं.
भावार्थ: हमारी चिंताएं, हमारी असीमित इच्छाओं के कारण बढ़ती हैं, अत: हमें अपनी इच्छाओं पर नियंत्रण रखना चाहिए.
English Phonetic:
Chah gayi chinta miti, manua beparwah.
JInko kachhu na chahiye, ve sahan ke shah.
English Meaning:
If a man who gives up his desires (aspirations), then worries (distress) disappears at its own and he becomes aloof. One who doesn’t want anything is King of Kings as he remains happy and contented in all circumstances (situations).