If the beginning is not right, the end will be bad

रहिमन खोटी आदि की, जो परिनाम लखाय.
जैसे दीपक तम भखै, कज्जन वमन कराय.

Hindi Meaning (हिन्दी अर्थ):

अगर किसी कार्य की शुरुआत बुरी होती है, तो अक्सर उसका अंत भी बुरा होता है. जैसे, वैसे तो दिया अन्धकार को मिटाता (खाता) है, परन्तु वह कालिख ही छोड़ता है.

जैसा आरम्भ होगा, वैसा ही परिणाम होगा. इसलिए कार्य के परिणाम ध्यान में रख कर ही कार्य का शुभारंभ करना चाहिए.

English Phonetics:

Rahiman khoti aadi kee, jo paninam lakhaay.
Jaise deepak tam bhakey, kajjan vaman karay.

English Meaning:

If a task has a bad start, it will often end badly. As such, though, the lamp removes (eats) the darkness, but it leaves soot.

खोटी = नक़ली वस्तु/ कसौटी पर ना उतरने वाली. आदि = प्रारम्भ/ शुरू. तम = अंधेरा. भखै (भक) = खाना/ सहसा भस्म हो जाना. कज्जन = कालिख/ काजल. वमन = बाहर निकालना/ उल्टी करना.