Marriage is a lifelong commitment

रहिमन ब्याह बियाधि है, सकहु तो जाहु बचाय.
पायन बेड़ी पड़त है, ढोल बजाय-बजाय.

Hindi Meaning (हिन्दी अर्थ):

रहीम, विवाह को रोग की संज्ञा देते हुये कहते हैं कि अगर विवाह करने से बच सकते हैं तो बचना चाहिए. ये एक ऐसी बेड़ी है जिसे धूम-धाम के साथ ढोल बजा-बजाकर आपके पैरों में पहनाया जाता है.

विवाह, जीवनभर का बंधन है, जिसे आपको हर परिस्थिति में ज़िंदगी भर निभाना पड़ता है. विवाह करने के पश्चात इससे उम्रभर छुटकारे का कोई उपाय नहीं है. अतः अगर आप मानसिकरूप से प्रतिज्ञाबद्ध होने के लिए तैयार नहीं हैं तो फिर शादी के बंधन में बँधना उचित नहीं है.

English Phonetics:

Rahiman byaah biyadhee hai, sakahu to jaahu bachay.
Payan baidee padat hai, dhol bajay-bajay.

English Meaning:

Rahim designating marriage as disease says that if you can avoid marrying, then you must do so. One wears shackles of marriage in the loud music of drums.

Marriage is a lifelong commitment, which you must honor the rest of life. Once married, there is no way out of it. So if one must not get tied in the knot of marriage if one is not mentally prepared and ready for a life-long commitment.

बियाधि = रोग. सकहु = कर सकना. जाहु = जो. पायन = पैर.