जब लगि विपुन न आपनु, तब लगि मित्त न कोय.
रहिमन अंबुज अंबु बिन, रवि ताकर रिपु होय.
हिन्दी अर्थ:
जब तक आप धनवान् नहीं होते, कोई आपका मित्र नहीं होता. धन आते ही मित्र बन जाते हैं और धन जाने पर मित्र भी शत्रु बन जाते हैं. जैसे सूर्य के प्रकाश में कमल खिलता है, लेकिन तालाब का पानी घटने पर वही सूर्य अपनी तेजी से कमल को सुखा देता है.
English Phonetic:
Jab lagi vipun na aapnu, tab lagi mitt na koy.
Rahiman ambuj ambu bin, ravi takar ripy hoy.
English Meaning:
Till the time you are not rich, you have no friends. As you get rich, you have friends and the moment money disappears; even friends become enemies. Like Lotus blooms with the light of the sun in a pond, but the moment water dries in the pond, the same sun intensity dries the Lotus.