आप न काहू काम के, डार पात फल फूल.
औरन को रोकत फिरें, रहिमन पेड़ बबूल.
Hindi Meaning (हिन्दी अर्थ):
बबूल के पेड़ की डाल, पत्ते, फल और फ़ूल किसी भी उपयोग के नहीं होते. और ना ही बबूल का पेड़, अपने समीप किसी अन्य पेड़ पौधे को फलने-फूलने देता है. वैसे ही, दुर्जन लोग अपनी दुष्टता कभी नहीं छोड़ते और वे लगातार दूसरे लोगों की प्रगति के मार्ग में अवरोध खड़े करते रहते हैं.
English Phonetics:
App na kahoo kaam ke, daar paat fal phool.
Auran ko rokat firen, rahiman ped babool.
English Meaning:
Branches, leaves, fruits, and flowers of Acacia tree are of no use. Nor does the Acacia tree allow any other tree plant near it to thrive. In the same way, evil people never give up their wickedness, and they continue to block the path of progress of other people.
हिन्दी शब्दार्थ:
काहू = किसी. डार = पेड़ की शाखा/ डाल या डगाल. औरन = क़िसी और/ अन्य. फिरें = घूमना-फिरना.