रहिमन रहिबो व भलो, जौ लौं सील समूच. सील ढील जब देखिये, तुरत कीजिए कूच. हिन्दी अर्थ: मान सम्मान बने रहने तक ही किसी के यहाँ रहने में भलाई है. जब लगे की प्रेम (आत्मीयता) की गर्माहट कम ( घटने) होने लगी है, ऐसे में उस स्थान से तुरन्त प्रस्थान कर लेना चाहिये । English Phonetic: Rahiman rahibo va …
रहिमन रहिला की भली, जो परसै चित लाय. परसत मन मैला करे, सो मैदा जरि जाय. हिन्दी अर्थ: यदि प्रेम पूर्वक मन से चने भी भोजन के रुप में परोसे जायें तो वह खाने वाले को अधिक स्वादिष्ट और रुचिकर लगते है. अपवित्र मन (खोट) से परोसे गए स्वादिष्ट भोजन का स्वाद भी, खाने वाले को जले हुये मैदे …