कहि रहीम धन बढि घटे, जात धनिन की बात. घटै-बढ़ै उनको कहा, घास बेचि जे खात. Hindi Meaning (हिन्दी अर्थ): रहीम कहते हैं, जब धनवान का धन कम होता है (जब धनवान गरीब हो जाता है), तब उन्हें बड़ा कष्ट होता है. लेकिन जो प्रतिदिन घास काट कर जीवन निर्वाह करते (पेट पालते) हैं – उन पर धन के घटने …
बड़ माया को दोस यह, जो कबहुँ घटि जाय. तो रहीम गरिबो भलो, दुख सहि जिए बलाय. हिन्दी अर्थ: अधिक धन-सम्पति का दोष यह है कि वह कभी भी कम हो सकती है. जब धनी व्यक्ति निर्धन हो जाता है तो उसे बड़ा कष्ट होता है. और धन कम होने का दुख इतना असहनीय लगता है कि उसे मृत्यु …