दिब्य दीनता के रसहि, का जाने जग अंधु.
भली बिचारी दीनता, दीनबंधु से बंधु.
हिन्दी अर्थ:
निर्धनता में कितना रस, कितना आनंद होता है, यह धन के लोभ में (अहंकार में) अंधे हुए लोग नहीं समझ सकते. मुझे अपनी निर्धनता बहुत प्यारी है, क्योंकि इससे मैंने अपने प्रभु को पा लिया है. अतः अब दौलत मेरे लिए निरर्थक है.
English Phonetic:
Dibya deenta ke rashee, ka jaane jag andhoo.
Bhali bichaari deenta, deenbadhu se bandhu.
English Translation:
Being poor is sweet and is bliss, people who are blind with greed for money (ego) can never understand this fact. I love being poor because being poor I found my God. Now wealth is meaningless for me.